Tags
AMIR, asaram bapu, asharam bapu, Bapuji, gyan sarovar, kali, love, mahobatten, mandir, mppd, om, parentsworshipday, public school, pyar, SALMAN, sex, SHAHRUKH, SRK, temple, valentine day
Dt. 21/01/2015 (Wednesday) Gyan Sarovar Public School, Delhi ke Karawal Nagar (Kalimandir) me Bapuji ke sadhko dwara Matri Pitri Pujan ka karyakram Hua.
14 फरवरी को पश्चिमी देशों में युवक युवतियाँ एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्डस, फूल आदि देकर वेलेन्टाइन डे मनाते हैं। यौन जीवन संबंधी परम्परागत नैतिक मूल्यों का त्याग करने वाले देशों की चारित्रिक सम्पदा नष्ट होने का मुख्य कारण ऐसे वेलेन्टाइन डे हैं जो लोगों को अनैतिक जीवन जीने को प्रोत्साहित करते हैं। इससे उन देशों का अधःपतन हुआ है। इससे जो समस्याएँ पैदा हुईं, उनको मिटाने के लिए वहाँ की सरकारों को स्कूलों में केवल संयम अभियानों पर करोड़ों डालर खर्च करने पर भी सफलता नहीं मिलती। अब यह कुप्रथा हमारे भारत में भी पैर जमा रही है। हमें अपने परम्परागत नैतिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए ऐसे वेलेन्टाइन डे का बहिष्कार करना चाहिए। इस संदर्भ में विश्ववंदनीय पूज्य संत श्री आसारामजी बापू ने की की है एक नयी पहल – ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस‘।